लखीमपुर खीरी विशेष-

लखीमपुर खीरी की सीट भाजपा ने स्वयं से बलिदान की है,टेनी महाराज का दंभ,अहंकार,मनबढ़ई उन्हें ले डूबी,खीरी के विधायक पूर्ण मनोयोग से लगे थे कि अजय मिश्रा संसद न पहुँचें,टेनी अपनी बदतमीज़ियों से लगातार चर्चा में रहे,बेटे के कांड में इन्होंने मीडिया से भी खूब बेहूदगी की,खीरी में भाजपा नेताओं को इन्होंने ठेंगे पर रखा,जबसे मंच से बड़ा आदमी बनाने के लिए कह दिया गया था,मामला सातवें आसमान पर था..

हालाँकि टेनी साहब ने रवि वर्मा के ज़रिये खूब कोशिश की,कि उन्हें वर्मा वोट मिल जाये,लेकिन वर्मा जी लोगों का कॉन्सेप्ट ग़ज़ब क्लियर है अगर प्रत्याशी सजातीय है तो वोट उसे ही देना है पार्टी कोई भी हो,टेनी जी को पार्टी अगर पहले ही MJ अकबर बना देती तो खीरी में इतनी ज़लालत न झेलनी पड़ती..

पेटीज़ वाले विधायक जी ने ग़ज़ब की बैटिंग की,अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष का गृह जनपद भी खीरी है,उनका क्या योगदान रहा आलाकमान जब देखे तो यह भी देखे !!