![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240613_185247.jpg)
उत्तर प्रदेश-
हार के बाद भाजपा में भिड़ंत-
भाजपा नेता संगीत सोम का तेज़ाबी बयान-आरएलडी के साथ गठबंधन करने का बीजेपी को कोई फायदा नही हुआ,बल्कि आरएलडी अपनी सीटें ही जीतने में कामयाब रही,जो सीटें हम अकेले जीत सकते थे वो सीटें भी पार्टी हार गई !!संजीव बालियान अपने कारणों से हारे हैं,सरधना के लोगों को जेल भेजा गया,मुकदमे हुये,विकास नहीं हुआ,मैं भी तो चुनाव हारा था लेकिन मैंने आरोप नहीं लगाये !!