![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240614-WA0044-1-scaled.jpg)
उत्तर प्रदेश-रायबरेली में राहुल गांधी का बयान-जनता के बीच नफरत फैलाकर अरबपतियों को फायदा पहुँचाते है मोदी जी,कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता अहंकार के शिकार न हो- राहुल गांधी हमारा राजनीति में सबसे पुराना रिश्ता रायबरेली-अमेठी से है,आपने पूरे देश की राजनीति बदल दी है-RGहिंदुस्तान ने संदेश दिया कि हमे मोदी जी का विजन अच्छा नही लगता,देश को नया विजन उत्तर प्रदेश से ही देना होगा,नफरत के बाजार में हमें मोहब्बत की दुकान खोलनी है-RGअयोध्या की सीट हार गए, राम मंदिर बनाया, जिसमें एक गरीब नही था,आदिवासी राष्ट्रपति को नही आने दिया,जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है-RGअयोध्या में ही नही वाराणसी में जान बचाकर निकले हैं PM,अगर बहन लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के PM 2-3 लाख से चुनाव हार जाते है,मैं ये बात अहंकार से नही कह रहा हूँ,ये इसलिए कह रहा हूँ कि हिंदुस्तान की जनता ने संदेश दिया है कि हम नफ़रत, हिंसा और बेरोजगारी के खिलाफ है-RG हम विपक्ष में बैठकर अग्निवीर को रद्द करने की कोशिश करेंगे-RG