![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240613_184917.jpg)
महाराष्ट्र-
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान-
चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है,सहचित्त संसद में किसी भी प्रश्न के दोनों पहलू सामने आये इसलिए ऐसी व्यवस्था है,चुनाव प्रचार में जिस प्रकार एक दूसरे को लताड़ना, तकनीकी का दुरुपयोग,असत्य प्रसारित करना ठीक नहीं,विरोधी की जगह प्रतिपक्ष कहना चाहिये,चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने उपस्थित समस्याओं पर विचार करना होगा !!