![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/05/20240517_005241.jpg)
उत्तर प्रदेश-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने के एल शर्मा के लिए मांगा वोट।
इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेठी में कहा-भाजपा संविधान बदल देश के लोगों के अधिकार और आरक्षण समाप्त करना चाहती है।
BJP और मोदी की मंशा दलित पिछड़ा और गरीब विरोधी – खड़गेजनता से वादे कर मुकरने वाले मोदी झूठों के सरदार हैं।
खड़गे कांग्रेस सरकार बनने पर 10 किलो राशन मिलेगा ।