उत्तर प्रदेश -PM मोदी का बरेली में बयान-

कांग्रेस वालों ने घोषणा की है-मृत्यु के बाद आपकी आधे से ज़्यादा संपत्ति ये सपा,कांग्रेस की सरकारें ज़ब्त कर लेंगी,दबोच लेंगी,आपकी संपत्ति लूट कर अपने वोट बैंक को बाटेंगे !!

PM ने विधि विधान से जनता को समझाया क्या करेंगे कांग्रेस,सपा वाले !!

मंगलसूत्र मामले पर भी PM ने जमकर हमला बोला !!

सपा के शहज़ादे की जब सरकार थी तब मंगल सूत्र छिपा कर रखना पड़ता था,और अब कांग्रेस के शहज़ादे एक्सरे लगाकर मंगल सूत्र छिनेंगे !!

ये आरक्षण लूटना चाहते हैं,मुझे चार सौ सीट दीजिए आपकी रक्षा करेंगे !!

PM ने OBC मामले को दिया तूल-
कुर्मी ,यादव,जाट,तेली,पाल ,गुर्जर आदि किसी भी समाज का आरक्षण सपा कांग्रेस वाले छीन नहीं पायेंगे, ये मोदी की गारंटी है !!

सपा को अपने परिवार के अलावा कोई भी यादव प्रत्याशी नहीं मिला,ये अपने परिवार का ही भला करेंगे !!

मज़बूत भारत के लिये आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है !!

कम मतदान पर भी PM ने लोगों को जागरूक किया,कहा-पहले मतदान फिर जलपान,मेरा सभी राम राम कहियेगा !!