PC - CM Yogi Adityanath x account

ओमप्रकाश राजभर को मिला पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण।

दारा सिंह चौहान को मिला कारागार विभाग।

सुनील शर्मा को मिला आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स।

अनिल कुमार को मिला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ।

ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह को मजबूत विभाग मिले।

धर्मवीर प्रजापति कांति हीन किये गये ,कारागार छिना ,नागरिक सुरक्षा मिला।

धर्मपाल सिंह के भी विभाग कम हुये,पशुपालन और डेयरी बचा।