![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240630_195722.jpg)
उत्तर प्रदेश- CM योगी ने खनन विभाग की समीक्षा की –
प्राकृतिक बालू/मोरम का बेहतर विकल्प होगा ‘एम-सैंड’, शीघ्र घोषित होगी नीति..पर्यावरण एवं नदियों के इकोसिस्टम को बिना नुकसान पहुंचाए सस्टनेबल विकास के लिए ‘एम-सैंड’ बेहतर विकल्प-CM खनन कार्य से जुड़े वाहनों में ओवरलोडिंग पर हो सख्त कार्रवाई, जीरो पॉइंट से ही हो एक्शन-CM जिला व पुलिस प्रशासन, खनन और परिवहन विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स रहेगी एक्टिव, होगी और प्रभावी कार्रवाई -CM बालू/मोरम परिवहन की जांच करते समय व्यवहारिक रहें, आम आदमी न हो अनावश्यक परेशान-CM खनन कार्यों के लिए अब जिलों से ही जारी होगा ईएमएम-11,उपखनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की होगी रियल टाइम ट्रैकिंग, ई-अभिवहन प्रपत्र तभी जब वाहन खनन क्षेत्र के जियो फेंस एरिया में होगा मौजूद-CM नियंत्रण में रहें बालू/मोरम की कीमत, मानसून में हो बेहतर भंडारण व्यवस्था- CM !!