उत्तर प्रदेश-

CM योगी की अध्यक्षता में मंत्रियों अधिकारियों की बैठक हुई, आगामी योजनाओं को लेकर हुई बैठक , बैठक में इन विषयों को लेकर लिए गए निर्णय –

एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए जारी प्रयासों और परिणामों की मुख्यमंत्री ने की समीक्षा-ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी (OTDE) के लिए सही राह पर उत्तर प्रदेश, दोगुनी करनी होगी रफ्तार-CM 2016-17 के 16.45 लाख करोड़ की जीडीपी के सापेक्ष 2023-24 में 25.48 लाख करोड़ से ज्यादा हो गई जीडीपीOTDE के लिए हर विभाग का लक्ष्य निर्धारित, विभागीय मंत्री के साथ नियोजन विभाग द्वारा की जाए प्रगति की मासिक समीक्षा-CM अपेक्षित परिणाम के लिए आंकड़ों का संग्रहण शुद्धता के साथ होना आवश्यक, करायें प्रशिक्षण-CM औद्योगिक परियोजनाओं के लिए लैंडबैंक बढ़ाना आवश्यक, सिक यूनिट की पहचान करें, आवंटित भूमि यदि उपयोग में नहीं, तो उनके बारे में निर्णय लें-CM अयोध्या, मथुरा, काशी, प्रयागराज धार्मिक पर्यटन के महत्वपूर्ण केंद्र, 07 वर्षों में यहां हुए व्यापक बदलाव से प्रदेश को हो रहे लाभ का अध्ययन कराएं-CMहमारे पास अनुकूल अवसर, असीमित पोटेंशियल, उठाना होगा पूरा लाभ-CMराष्ट्रीय विकास दर से बेहतर रही प्रदेश की वृद्धि दर,कृषि और सहयोगी सेक्टर में तकनीकी समावेश को बढ़ावा देना जरूरी-CMडेटा संग्रहण को और बेहतर करने की आवश्यकता, डेटा जितना शुद्ध होगा, लक्ष्य प्राप्ति के लिए उतना ही बेहतर प्रयास हो सकेगा-CM !!