![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240608_153817.jpg)
बलिया विशेष-
बलिया में नीरज शेखर समझ रहे थे कि वह चंद्रशेखर जी के बेटे हैं,ठाकुर हैं,बाक़ी मोदी जी हैं ही,तुरंत जायेंगे जीत का लड्डू खा लेंगे,बलिया में भाजपा दो दफ़े मोदी जी के मैजिक से जीती,इस बार मैजिक फीका पड़ा काम लग गया,नीरज शेखर ज़मीन पर रहते नहीं,किसी को पहचानते नहीं,कहाँ से जीत जाते,बलिया लुटियंस जोन नहीं है,बलिया बलिया है,बाक़ी नीरज शेखर की हार के इनके खानदान का अद्भुत योगदान रहा,बाक़ी बलिया के मंत्री,पूर्व मंत्री मट्ठा नहीं तेज़ाब लेकर घूम रहे थे,एक मंत्री जी तो बस यह देख रहे थे कि बस हमको HM साहब चार्टर में लाद लें और मैं हवा में ही रहूँ..