![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240609_214318.jpg)
हमीरपुर विशेष-
हमीरपुर सीट जहां 2019 में भाजपा बहुत मज़बूत स्थिति में थी,उस मज़बूत स्थिति को भाजपा सांसद ने अपने हाथों ख़त्म किया,लोध समाज के नेताओं को सांसद जी ने कहा हरा पाना तो हरा लेना,तुम्हारी ज़रूरत नहीं,लोध समाज ने झूम के सपा को वोट किया,चंदेल साहब जनता के लिये लेमिनेटेड रसगुल्ला थे,जनता ,नेता काम बता दें तो विपश्यना में चले जाते थे,और इस प्रकार चंदेल साहब की सांसदी जाती रही !!