![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240517-WA0007.jpg)
लखनऊ-
पीसी के बाद दिल्ली CM केजरीवाल का बयान-
इस चुनाव में मोदी जी अपने लिये नहीं अमित शाह के लिये वोट मांग रहें,जीत गये तो योगी जी को हटा देंगे,योगी जी को हटाने के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं आई,संविधान बदल देंगे ,400 पार का शोर मचा रखा है,इनकी 220 से कम सीट आ रही है,UP के लोगों से अपील इंडिया गठबंधन को जितायें ।
पीसी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान-
चार चरणों में भाजपा चारों खाने चित्त हो चुकी है,140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीटों के लिये तरसा देगी ,रोटी,कपड़ा,मकान से पहले संविधान बचाना है ।