उत्तर प्रदेश- CM योगी ने की लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा, कहा गुणवत्ता और समयबद्धता से समझौता नहीं- 50 वर्ष से अधिक पुराने सेतुओं का निरीक्षण कराएं, सुरक्षित न हो तो तत्काल बंद कराएं यातायात-CM सड़क हो या सेतु निर्माण, स्वीकृति से पहले लोक महत्ता/आवश्यकता की परख करें-CM हर दिन हो रहा 09 किमी मार्गों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण, हर दिन गांवों में बन रही 11 किमी नई सड़क..कांवड़ यात्रा से जुड़े मार्गों की तत्काल कराएं मरम्मत-CMब्लॉक मुख्यालयों को 02 लेन रोड कनेक्टिविटी देने का कार्य यथाशीघ्र पूरा कराएं-CM मुख्यमंत्री का निर्देश, अन्य जिला मार्ग में आधी सड़कें FDR तकनीक से बनाई जाएं..आमजन की सुविधा के लिए बदलेगा सड़कों के चौड़ीकरण का मानक,CM ने मांगा प्रस्ताव*परियोजनाओं की समयबद्धता और गुणवत्ता पर CM ने कहा, DPR के साथ ही तय हो काम शुरू होने और समाप्त करने की तिथि..नवाचार को अपनाएं, आईआईटी जैसे संस्थानों को जोड़ें-CM