![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/05/Screenshot_20240510_142025_X.jpg)
वाराणसी विशेष- मोदी जी की सीट पर फोटो में दिख रहे महानुभावों ने जो किया वह तो जगज़ाहिर है ,इन महानुभावों ने बहती गंगा में खूब हाथ धोये जब समय बदला तो मुलम्मा विद्युतगति से उतर गया,इन महानुभावों ने अपने शीर्ष नेता की इज्जत दांव पर लगा दी,मोदी जी काउंटिंग में पीछे भी रहे और दस लाख पार का नारा वरुणा के भँवर में समा गया- साथ ही काशी में प्रशासन पुलिस ने जो किया उसने भी खूब वोट कटवाये, वीडियो कॉल के ज़रिये घूस ली गई उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई,फाइल को सात तालों में बंद करके रखा गया है,सिर्फ़ ट्रांसफ़र करके सन्नाटा है,एक साहब को बनारस का ख़ुदा बना दिया गया,वही सब कुछ करेंगे,एक साहब बनारस में इतिहास रचने के बाद,अयोध्या आये थे,ग़ज़ब का इतिहास रच गये,VIP गाड़ियों के हूटर और VIP बल्लियों से भी बनारसी अत्यंत नाराज़ हैं !! !!महादेव !!
![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/06/20240610_233552-1024x357.jpg)