चंदौली विशेष-

चंदौली में मंत्री पाण्डेय जी स्वयं हार की वजह तो थे ही ,लेकिन वहाँ से दो – दो राज्यसभा सांसद बनाईं गईं,उन्होंने क्या योगदान किया मूल्यांकन होना चाहिये,वहाँ के अतिशय काबिल विधायक अपना क्षेत्र छोड़कर,प्रधान जी की सेवा में ओड़िशा में प्रचार कर रहे थे,उनकी प्रधानी तो बच गई लेकिन बुजुर्ग पाण्डेय जी हार गये,आलाकमान जब देखे तो यह भी देखे !!