![](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/04/20240409_145521.jpg)
उत्तर प्रदेश- मथुरा में बोले HM अमित शाह, पहले चरण में सपा ,कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है।
एक तरफ़ राहुल बाबा हैं,एक तरफ़ दीपावली पर भी छुट्टी न लेने वाले नरेंद्र मोदी हैं।
आपको तय करना है ,दस साल तक सोनिया मनमोहन का राज चला,आतंकी घटनाएँ होतीं थीं,मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया !!