तेलंगाना में PM मोदी ने कहा आज देश में 2024 के चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है।TV वाले बता रहे हैं कि अब से कुछ ही देर बाद दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा।

लेकिन तारीखों के औपचारिक ऐलान के पहले ही देश की जनता ने, देश ने नतीजों का ऐलान कर दिया है।देश ने घोषणा कर दी है – अबकी बार 400 पार – PM मोदी !!