![Pc - Narendra Modi x account](https://www.newsblink.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG_1076.jpeg)
PC - modi X account
यूपी में शुरू हो रही पांच जिलों के लिए सस्ती उड़ाने।मात्र 1048 रुपये में पूरे होंग ये सफ़र । कब और कहां से उड़ेगी फ्लाइट, जानिए समय।
लखनऊ से मुरादाबाद की फ्लाइट सुबह 8:45 पर लखनऊ से उड़कर 10:05 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और मुरादाबाद से वापस सुबह 10:25 पर उड़ान भरकर सुबह 11:30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी।
लखनऊ से आजमगढ़ के लिए सुबह 8:55 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी और 9:50 पर आजमगढ़ पहुंच जाएगी, इसके बाद सुबह 10:10 पर आजमगढ़ से उड़ान भरकर 11:10 तक लखनऊ पहुंच जाएगी।
लखनऊ से श्रावस्ती के लिए दोपहर 3:15 बजे विमान उड़ान भरकर शाम 4:00 बजे श्रावस्ती पहुंचेगी और वहां से शाम 4:20 पर उड़ान भरकर 5:10 तक लखनऊ विमान पहुंच जाएगा।
लखनऊ से अलीगढ़ के लिए दोपहर 12:10 पर उड़ान भरकर दोपहर 1:10 पर अलीगढ़ विमान पहुंचेगा और वहां से दोपहर 1:30 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:40 तक लखनऊ पहुंच जाएगा।
लखनऊ से चित्रकूट के लिए सुबह 11:40 पर उड़ान भरकर दोपहर 12:25 पर फ्लाइट चित्रकूट पहुंचेगी, चित्रकूट से दोपहर 12:35 पर उड़ान भरकर दोपहर 2:05 पर लखनऊ पहुंचेगी।